GDA Full Form Hindi – जीडीए कोर्स क्या है, करियर विकल्प पूरी जानकारी

GDA Nursing Course in Hindi – यदि आपका भी सपना है हेल्थ केयर सेक्टर में करियर बनाना, हॉस्पिटल में जॉब करना तथा डॉक्टर्स की सहायता कर मरीजों की देखभाल करना। और आपकी आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर नहीं है कि आप एमबीबीएस, बीएमएस जैसे उच्च फीस वाले मेडिकल कोर्स कर सकें। तो भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत GDA (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट) का कोर्स बिल्कुल फ्री में कराया जाता है।

GDA Nursing Course in Hindi

GDA नर्सिंग कोर्स में मुख्य रूप से सिखाया जाता है मरीज की देखभाल करना, डॉक्टर्स या स्टाफ नर्स को सहायता प्रदान करना आदि। यदि आप जीडीए कोर्स करना चाहते हैं। तथा जानना चाहते हैं कि इस कोर्स के बाद जॉब प्रोफाइल तथा कोर्स की संपूर्ण जानकारी, तो यहां पर GDA Nursing Course से संबंधित प्रत्येक जानकारी दी गई है।

बीएससी नर्सिंग क्या है? BSc नर्सिंग कोर्स फीस व कैसे करे पूरी जानकारी

यहां पर GDA Nursing कोर्स से जुड़ी जानकारी जैसे कि जीडीए (GDA) कोर्स क्या होता है? इस कोर्स की अवधि, जीडीए करने के लिए योग्यता, फीस तथा जीडीए कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलती है आदि। इस प्रकार GDA कोर्स की पूरी जानकारी (GDA Nursing Course Details in Hindi) दी गई है। यदि यहां पर मौजूद जानकारी के अलावा आपके मन में GDA कोर्स से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो जरूर शेयर करें।

GDA Full Form in Hindi – जीडीए का फुल फॉर्म

GDA का फुल फॉर्म “General Duty Assistant” होता है। जीडीए का मुख्य काम मरीज की देखभाल करना होता है। आप भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत बिलकुल फ्री में जीडीए कोर्स कर सकते हैं। जीडीए कोर्स पूरा करने के बाद आप हॉस्पिटल में जीडीए के रूप में जॉब करते हैं।

GDA Kya Hota Hai (जीडीए नर्सिंग कोर्स क्या है)

GDA जिसका फुल फॉर्म “General Duty Assistant” होता है। GDA को सामान्य नर्सिंग सहायक के रूप में भी जाना जाता है। GDA नर्सिंग कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है। जोकि भारत सरकार द्वारा बिल्कुल मुफ्त में कराया जाता है। जीडीए कोर्स में थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल या ट्रेनिंग भी पूरी करनी होती है।

बीएससी नर्सिंग करने के फायदे और गवर्नमेंट जॉब

 मेडिकल में HDU क्या होता है पूरी जानकारी

जीडीए कोर्स की ट्रेनिंग हॉस्पिटल में कराई जाती है। आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर GDA कोर्स के लिए अपने नजदीकी सेंटर में दाखिला ले सकते हैं। थ्योरी के बाद हॉस्पिटल में ट्रेनिंग भी पूरी करनी होती है। जिसके बाद ही gda नर्सिंग कोर्स का डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिया जाता है।

GDA नर्सिंग कोर्स करने के लिए योग्यता

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आप GDA नर्सिंग कोर्स के लिए आवेदन करते हैं। जिसके लिए सामान्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी निर्धारित किया गया है।

  • जीडीए कोर्स करने के लिए न्यूनतम शिक्षा के अंतर्गत आपको 10वीं पास होना जरूरी है।
  • जीडीए कोर्स में एडमिशन के लिए कंडीडेट की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत GDA कोर्स के आवेदन करते समय ऊपर बताए गए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के अलावा भी कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पद सकती है। जैसे कि निवास प्रमाण पत्र आदि। इसलिए आप GDA के लिए जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।

जीडीए की भूमिका क्या होती है – GDA के कार्य

जीडीए कोर्स करने जा रहे स्टूडेंट्स के मन में जीडीए के काम से जुड़े बहुत से सवाल रहते हैं। कि जीडीए का क्या काम होता है? अस्पताल में जीडीए की भूमिका (कार्य) के बारे में विस्तार से बताया गया है।

  • हॉस्पिटल में इमरजेंसी के दौरान मरीज का ब्लड प्रेशर चेक करना, तापमान तथा पल्स रेट चेक करना आदि काम जीडीए करता है।
  • मरीज के घाव में सर्जिकल बैंडेज करना, ड्रेसिंग करना भी जीडीए का काम होता है।
  • गंभीर हालत के दौरान मरीज की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए उसे बिस्तर से उठने में मदद करना, टॉयलेट जाने के लिए मदद, नहाने और शारीरिक स्वच्छता बनाए रखने में मदद करना आदि।
  • मरीज को सही प्रकार से खाना खिलाने में तथा डॉक्टर्स द्वारा सुझाई गई एक्सरसाइज करने में जीडीए मरीज की मदद करता है।
  • मरीज को मानसिक रूप से अच्छा महसूस कराना, उसे कंफर्टेबल फील कराना तथा एक स्वस्थ वातावरण तैयार करना भी जीडीए के कार्य होते हैं।

GDA कोर्स कितने साल का होता है

GDA नर्सिंग कोर्स में थ्योरी और ट्रेनिंग दोनो शामिल हैं। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत GDA कोर्स की ट्रेनिंग कम से कम 3 महीने की होती ही है। जीडीए कोर्स की अवधि उस मेडिकल इंस्टीट्यूट/ हॉस्पिटल पर निर्भर करती है। कि वे GDA कोर्स कितने समय में पूरा करते हैं। इस कोर्स की अवधि 3 से 6 महीने तक हो सकती है।

GDA Course Fees in Hindi – जीडीए की फीस

GDA कोर्स प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कराया जाता है। जीडीए कोर्स बिलकुल मुफ्त में कराया जाता है। इस कोर्स के लिए आपको कोई भी फीस नहीं देना होता है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर GDA के लिए अपने नजदीकी सेंटर का पता कर सकते हैं। और एडमिशन ले सकते हैं।

GDA कोर्स की ट्रेनिंग फीस बिलकुल भी नहीं होती है। हां, इस बात का ध्यान रखें कि इंस्टीट्यूट की ओर से दी गई अन्य सुविधाओं जैसे रहने के लिए रूम, खाने की सुविधा आदि का खर्च हो सकता है।

GDA Course Salary in Hindi – जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की सैलरी कितनी होती है

जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) कोर्स करने के बाद जीडीए के लिए गवर्नमेंट जॉब की वेकेंसी तो कम निकलती हैं। लेकिन प्राइवेट हॉस्पिटल में GDA जॉब प्रोफाइल के लिए जॉब की बहुत वेकेंसी निकलती हैं। शुरुआत में GDA की सैलरी 10 हजार रुपए से 15 हजार रुपए तक हो सकती है। कुछ वर्षों के एक्सपीरियंस के पश्चात जीडीए की सैलरी 20 से 25 हजार रुपए हो सकती है।

GDA नर्सिंग कोर्स के बाद करियर विकल्प

GDA नर्सिंग कोर्स की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आपको जीडीए डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दिया जाता है। जिसकी मान्यता गवर्नमेंट सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर दोनो में है। आप प्राइवेट हॉस्पिटल में GDA (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट) के रूप में जॉब कर सकते हैं। हॉस्पिटल के अलावा आप नर्सिंग होम, वृद्धाश्रम तथा क्लिनिक आदि में GDA के रूप में जॉब कर सकते हैं।

जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) कैसे बनें

जनरल ड्यूटी असिस्टेंट यानि GDA बनने के लिए आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोर्स GDA डिप्लोमा कोर्स पूरा करना होता है। GDA की ट्रेनिंग भी पूरी करनी होती है जोकि हॉस्पिटल में होती है। इसके पश्चात आप किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल या गवर्नमेंट हॉस्पिटल में जीडीए की वेकेंसी आने पर आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment