ग्रामीण डाक सेवक सैलरी : Gramin Dak Sevak (GDS) वेतन व जॉब प्रोफाइल

वर्ष के जनवरी और जुलाई महीने में पोस्ट ऑफिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर होता है। GDS के अंतर्गत BPM, ABPM और डाक सेवक पद पर भर्ती की जाती है। यहां पर ग्रामीण डाक सेवक सैलरी सहित BPM और ABPM के पद पर मिलने वाले वेतन के बारे में बताया गया है।

ग्रामीण डाक सेवक सैलरी
ग्रामीण डाक सेवक सैलरी

सातवें वेतन आयोग के अनुसार India Post जीडीएस सैलरी विस्तार पूर्वक बताई गई है। साथ ही BPM (ब्रांच पोस्ट मास्टर), ABPM (असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर) और डाक सेवक की जॉब प्रोफाइल के बारे में भी बताया गया है। पोस्ट ऑफिस की जॉब करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह जानना अति आवश्यक होता है। कि उन्हें किस जॉब प्रोफाइल पर कितना वेतन मिलेगा।

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) सैलरी चार्ट

GDS के अंतर्गत मिलने वाली सैलरी TRCA (समय से संबंधित निरंतरता भत्ता) के आधार पर ₹10,000 से ₹29,480 तक हो सकती है। जिसमे BPM, ABPM और ग्रामीण डाक सेवक की सैलरी भिन्न है। जिसे नीचे टेबल के माध्यम से बताया गया है।

7वें वेतन आयोग के अनुसार इंडिया पोस्ट जीडीएस वेतन

जीडीएस पद 4 घंटे के लिए TRCA5 घंटे के लिए TRCA
ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM)₹12,000/- प्रति महीने₹14,500/- प्रति महीने
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)₹10,000/- प्रति महीने₹12,000/- प्रति महीने
डाक सेवक₹10,000/- प्रति महीने₹12,000/- प्रति महीने

जीडीएस जोकि केंद्र सरकार की नौकरी होती है। जिसमे काम करने के अनुरूप वेतन मिलता है। आप जितने घंटे काम करते हैं उसके अनुसार आपको पैसा मिलता है। न्यूनतम 4 घंटे काम करने और न्यूनतम 5 घंटे काम करने के अलावा आपको ज्यादा काम भी करना पड़ सकता है। जिसका वेतन भी ज्यादा मिलता है। अलग अलग स्तर पर वेतन का स्तर भी भिन्न है। जिसे जॉब प्रोफाइल के अनुरूप नीचे

डाक विभाग (Post Office) में नौकरी पाने की पूरी जानकारी

जीडीएस बीपीएम वेतन और जॉब प्रोफाइल

ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) अपनी शाखा का मुखिया होता है। वह आवंटित शाखा में किए जाने वाले सभी कार्यों के प्रशासन के लिए जिम्मेदार होता है। BPM सभी सरकारी योजनाओं को बढ़ावा देता है और उसके कार्यक्षेत्र में आने वाले ग्राम पंचायत के लोगों की बैंकिंग आदतों को बढ़ाने की कोशिश करता है। बैंक में सभी बैंकिंग गतिविधियां बीपीएम की जिम्मेदारी होती हैं, जैसे मनी ऑर्डर, स्पीड पोस्ट आदि।

ब्रांच पोस्ट मास्टर की सैलरी

  • GDS ब्रांच पोस्ट मास्टर का वेतन टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे/स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए बढ़कर ₹12000 प्रति माह और अधिकतम ₹29,380 हो गया है।
  • टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे/स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए ₹14500 प्रति माह और अधिकतम ₹35,480 है।

जीडीएस एबीपीएम वेतन और जॉब प्रोफाइल

असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) के कार्यों में पोस्ट शाखा के सुचारू कामकाज में सहायता करना, इन्वेंट्री, कन्वेंस और मेल की डिलीवरी का ध्यान रखना आदि शामिल है। ABPM के महत्वपूर्ण कार्यों में शाखा के अन्य कार्य भी शामिल हैं जैसे टिकटों की बिक्री, आईपीपीबी के तहत बैंकिंग लेनदेन, विपणन, व्यवसाय की खरीद आदि। ABPM को आवश्यकता पड़ने पर BPM की संयुक्त ड्यूटी करनी होती है।

  • GDS ABPM का वेतन टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे/स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए बढ़कर ₹10,000 प्रति माह और अधिकतम ₹24,470 हो गया है।
  • टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे/स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए ₹14,000 प्रति माह और अधिकतम ₹29,480 है।

डाक सेवक सैलरी और जॉब प्रोफाइल

डाक सेवक शाखा के सभी कार्यों और गतिविधियों में मदद करता है। जैसे कि पोस्ट की डिलीवरी, स्टेशनरी और टिकटों की बिक्री, या शाखा पोस्ट मास्टर या सहायक शाखा पोस्ट मास्टर द्वारा निर्देशित कोई अन्य गतिविधि। साथ ही डाक सेवक पोस्ट ऑफिस बैंक के कुशल कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए BPM या ABPM को सहायता प्रदान करता है।

डाक सेवक को व्यावसायिक खरीद, विपणन या वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी सौंपे जा सकते हैं। डाक सेवक रेलवे मेल सेवाओं (RMS) के अंतर्गत बैग खोलने/बंद करने, एक से दूसरी जगह तक ले जाने आदि का भी कार्य करते हैं।

  • GDS डाक सेवक का वेतन टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे/स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए बढ़कर ₹10,000 प्रति माह और अधिकतम ₹24,470 हो गया है।
  • टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे/स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए ₹14,000 प्रति माह और अधिकतम ₹29,480 है।

ABPM और डाक सेवक सैलरी में ज्यादा फर्क नही होता है। सिर्फ मिलने वाले सरकारी भत्ते में फर्क होता है। जोकि ABPM के लिए अलग और डाक सेवक के लिए अलग होते हैं।

Mail Deliverer / Postman वेतन व जॉब प्रोफाइल

पोस्ट ऑफिस के उच्च पद जैसे ही अन्य पदों पर भी कार्य की अवधि के अनुरूप वेतन दिया जाता है। मेल डिलीवरर का वेतन नीचे सूचीबद्ध है :

काम की अवधिबेसिकइंक्रीमेंट/डीएग्रॉस सैलरी
3 घंटे266550/31115836
3 घंटे 45 मिनट330060/39637293
5 घंटे422075/50229242
  1. मेल डिलीवरर की मुख्य भूमिका मेल को पब्लिक में वितरित करना है।
  2. मेल डिलिवरर BPM से डिलीवर करने के लिए उपलब्ध मेल को प्राप्त करता है और उसी के अनुसार उन्हें वितरित करता है।
  3. मेल डिलीवरर सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने और जनता को सरकारी योजनाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी जिम्मेदार होता है।

Mail Collector / Packer जॉब प्रोफाइल व वेतन

Mail कलेक्टर और पैकर का वेतन नीचे दिया गया है :

काम के घंटेबेसिकइंक्रीमेंट/डीए ग्रॉस सैलरी
3 घंटे 229545/27315026
3 घंटे 45 मिनट281050/34156285
5 घंटे363565/43267961

Mail Collector जॉब प्रोफाइल

मेल कलेक्टर का मुख्य काम होता है mail bag को लेकर खाता डाक से शाखा डाकघर तक ले जाना और डाक के mail bag को शाखा डाकघर से account post तक ले जाना। कुछ मामलों में, मेल कलेक्टर मेल डिलीवरर के रूप में भी कार्य करता है।

Packer जॉब प्रोफाइल

मेल कलेक्टर और मेल डिलीवरर की सहायता के लिए पैकर जिम्मेदार होता है। इसके अलावा पैकर के कार्यों में mail bag पैक करना तथा मेल बैग खोलना और उन्हें मेल डिलीवरर को वितरित करना आदि शामिल है।

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) में मिलने वाली सुविधाएं व सरकारी भत्ते

7वें वेतन आयोग के तहत जीडीएस में विभिन्न पदों पर कार्यरत उम्मीदवारों को विभिन्न भत्ते और लाभ मिलते हैं। GDS में मिलने वाले लाभ उल्लेखित हैं –

ब्रांच पोस्टमास्टर्स के लिए संयुक्त ड्यूटी भत्ता (CDA)

यदि शाखा पोस्टमास्टर केवल BO गांव में डिलीवरी कर रहा है, तो यह ₹250 प्रति माह तक सीमित रहेगा।

बस स्टैंड या रेलवे स्टेशनों पर मेल एक्सचेंज करने वाले BPM को ₹250 प्रति माह की दर से मुआवजा मिलता है।

कार्यालय रखरखाव भत्ता (OMA)

जीडीएस उप पोस्टमास्टर / शाखा पोस्टमास्टर के लिए ₹100 प्रति माह भत्ता दिया जाता है।

फिक्स्ड स्टेशनरी चार्ज

डिलीवरी का काम करने के लिए जीडीएस सब पोस्टमास्टर / ब्रांच पोस्टमास्टर के लिए ₹25 प्रति माह और जीडीएस की अन्य श्रेणियों जैसे जीडीएस मेल डिलीवरर / स्टाम्प वेंडर और मेल कैरियर के लिए ₹10 प्रति माह दिया जाता है।

नाव भत्ता

Mail के परिवहन के लिए नाविक को भुगतान किया गया वास्तविक शुल्क अधिकतम ₹50 प्रति माह है।

नकद परिवहन भत्ता

₹50 प्रति माह निर्धारित है।

साइकिल रखरखाव भत्ता (C.M.A)

जीडीएस मेल डिलीवरर / मेल कैरियर के लिए जो ड्यूटी के निर्वहन के लिए अपनी स्वयं की साइकिल का उपयोग करते हैं उन्हें प्रति माह ₹60 मिलता है।

जीडीएस के लिए मिलने वाली अन्य सुविधाएं

  • जीडीएस भर्ती के तहत काम करने वाले उम्मीदवार सालाना 6000/- रुपये तक के बच्चों की शिक्षा भत्ता का लाभ उठा सकते हैं।
  • GDS के अंतर्गत की गई भर्ती में पूरे कार्यकाल में पुरुष कंडीडेट के लिए 1 बार और महिला कांडिडेट के लिए 2 बार स्थानांतरण की अनुमति है।
  • ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती में कंडीडेट न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा के बाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लाभ ले सकते हैं।

क्या जीडीएस का वेतन बढ़ता है?

जी हां, GDS के अंतर्गत की गई भर्ती में BPM, ABPM और डाक सेवक का मासिक वेतन कार्य अवधि के अनुरूप मिलता है। हालांकि न्यूनतम कार्य अवधि के साथ साथ न्यूनतम मासिक वेतन भी निर्धारित है। GDS जोकि केंद्र सरकार की नौकरी है।

क्या जीडीएस एक डाकिया होता है?

जी नहीं, जीडीएस भर्ती केवल Packer और मेल डिलीवर पदों के लिए नहीं है। GDS। के अंतर्गत ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) के पदों में भी भर्ती होती है। इसमें सभी केंद्र सरकार के स्तर की नौकरियां हैं, और लाभ बहुत अधिक हैं।

क्या ग्रामीण डाक सेवक प्रमोशन होता है?

हां, जीडीएस में प्रमोशन मिलना निश्चित रूप से संभव है। हालांकि, चूंकि यह एक सरकारी स्तर का काम है, इसलिए पदोन्नति पाने के लिए व्यक्ति को बहुत समय तक काम और प्रयास करना पड़ता है। साथ ही प्रमोशन के लिए बेहतर तरीके से काम करना पड़ता है। पदोन्नति आमतौर पर वेतन वृद्धि के साथ होती है, जिसका अर्थ है जीडीएस वेतन में वृद्धि।

ब्रांच पोस्ट मास्टर की सैलरी कितनी होती है?

जीडीएस ब्रांच पोस्ट मास्टर का वेतन टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे/स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए बढ़कर ₹12000 प्रति माह और अधिकतम ₹29,380 हो गया है। टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे/स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए ₹14500 प्रति माह और अधिकतम ₹35,480 है।

2 thoughts on “ग्रामीण डाक सेवक सैलरी : Gramin Dak Sevak (GDS) वेतन व जॉब प्रोफाइल”

Leave a Comment