GDS के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है। ऐसे अभ्यर्थी जो पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए GDS बेहतरीन विकल्प होता है। यहां पर GDS kya hai, जीडीएस का फुल फॉर्म, इसके लिए योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस, वेतन, प्रमोशन तथा आवेदन प्रक्रिया सहित जीडीएस से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी गई है।

यदि आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपको GDS के लिए जरूर आवेदन करना चाहिए। इसके लिए निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को ध्यान में रखते हुए अप्लाई कर जॉब पा सकते हैं। इस लेख में GDS संबंधित प्रत्येक सवालों के जवाब दिए गए हैं। यदि आपके मन में GDS से जुड़े अन्य कोई भी सवाल हैं तो कमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करें।
जीडीएस क्या होता है
जीडीएस यानि ग्रामीण डाक सेवक होता है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष अलग-अलग राज्यों में स्थित पोस्ट ऑफिस में विभिन्न पद पर भर्ती की जाती है। GDS के अंतर्गत BPM, ABPM और डाक सेवक सहित आवश्यकतानुसार अन्य जॉब प्रोफाइल पर भर्ती की जाती है।
यदि आप पोस्ट ऑफिस की जॉब करने में इच्छुक हैं तो इन जॉब प्रोफाइल पर मिलने वाले वेतन और प्रमोशन के साथ साथ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पर जरूर ध्यान दें, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। GDS से जुड़े सवालों को कमेंट बॉक्स के जरिए जरूर शेयर करें ताकि आपके प्रश्नों का समय से निवारण हो सके।
GDS Ka Full Form
जीडीएस का फुल फॉर्म Gramin Dak Sevak होता है। जीडीएस के अंतर्गत मुख्य रूप से ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक की भर्ती की जाती है।
Post Office में नौकरी पाने की पूरी जानकारी
GDS के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
पोस्ट ऑफिस की नौकरी प्राप्त करने के लिए GDS के लिए निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है। जिसके बाद ही आप GDS के लिए आवेदन या जॉब पा सकते हैं। जीडीएस के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा तथा अन्य जरूरी योग्यताएं शामिल हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
जीडीएस के लिए शैक्षिक योग्यता
- GDS के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और अंग्रेजी विषय के साथ 10वीं पास होना चाहिए। 10वीं मार्कशीट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान जरूरी होती है।
- कक्षा 10वीं में गणित और अंग्रेजी विषय अनिवार्य रूप से अध्ययन किया गया हो या वैकल्पिक विषय के रूप में दोनो ही मान्य है।
GDS Ke Liye Kitne Percentage Chahiye?
GDS के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास अनिवार्य है। GDS के लिए 10वीं में कोई निर्धारित परसेंटेज क्राइटेरिया नही है, कंडीडेट यदि आवश्यक विषय के साथ सिर्फ पास है तो वह जीडीएस के लिए आवेदन कर सकता है। GDS की मेरिट लिस्ट 10वीं की मार्कशीट के आधार पर ही तैयार होती है। जिस वजह से हाईस्कूल में अधिक अंक प्राप्त छात्रों की मेरिट बेहतर हो जाती है।
GDS के लिए आयु सीमा
GDS के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक की आयु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार निर्धारित की जाएगी।GDS के लिए आरक्षित कैटेगरी के कंडीडेट के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है जो इस प्रकार है –
आरक्षित कैटेगरी | आयु में छूट |
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) | 5 वर्ष |
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 3 वर्ष |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | कोई छूट नहीं* |
विकलांग व्यक्ति (PwD)* | 10 वर्ष* |
विकलांग व्यक्ति (PWD)* + ओबीसी | 13 वर्ष* |
विकलांग व्यक्ति (PWD)* + अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति | पन्द्रह साल* |
नोट:-1* EWS उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी जाएगी। हालांकि, EWS से संबंधित व्यक्ति जो एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण में कवर नहीं किए गए हैं उन्हें योजना के तहत जीडीएस पदों के लिए 10% आरक्षण मिलेगा।
दिव्यांग स्तिथि में आयु सीमा आरक्षण के लिए ऑफिशियल द्वारा जारी किया गया GDS नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। जो पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होता है।
जीडीएस के लिए आवश्यक अन्य योग्यताएं
जीडीएस के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के अतिरिक्त कुछ अन्य योग्यताएं भी आवश्यक होती हैं। जिन्हे नीचे विस्तार से बताया गया है।
स्थानीय भाषा का अनिवार्य ज्ञान
आवेदक जिस circle के लिए आवेदन करने जा रहा है उसे वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। वह कम से कम 10वीं कक्षा तक अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में उस स्थानीय भाषा का अध्ययन किया हुआ होना चाहिए।
साइकिल चलाने का ज्ञान
जीडीएस के सभी पदों के लिए साइकिल चलाने का ज्ञान एक पूर्व-आवश्यक शर्त है।एक उम्मीदवार के मामले में जिसे स्कूटर या मोटर साइकिल चलाने का ज्ञान है, तो वह साइकिल चलाने का ज्ञान भी माना जा सकता है।साइकिल चलाने के आशय के लिए आवेदन करते समय अंडरटेकिंग भी सौंपना होगा।
आजीविका के पर्याप्त वैकल्पिक साधन
GDS के किसी भी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि उसके पास GDS वेतन के अतिरिक्त आजीविका के लिए पर्याप्त साधन हो, जिससे की वह खुद का तथा अपने परिवार को अपने आय के अन्य स्रोतों से समर्थन करने में सक्षम हो। साथ ही उसकी आय में वृद्धि हो सके।
हालांकि, यह उद्देश्य उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया के लिए पूर्व-आवश्यकता नहीं है। लेकिन चयनित उम्मीदवार को चयन के बाद 30 दिनों के भीतर ही इसका अनुपालन करना होगा। उम्मीदवार आवेदन पत्र में ही एक उपक्रम प्रस्तुत करेगा कि उसके पास आय के अन्य स्रोत हैं।
ग्रामीण डाक सेवक सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती नियम नीचे विस्तार से बताए हैं –
- सिस्टम जनरेटेड मेरिट लिस्ट तथा उम्मीदवार की योग्यता स्थिति और प्रस्तुत पदों की वरीयता के आधार पर GDS पद के लिए चयन किया जाएगा। यह प्रक्रिया न्यामानुसार सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन होगी।
- डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन मैसेज प्रस्तुत योग्यता और पद वरीयता के आधार पर GDS के लिए सिर्फ सर्वाधिक उपयुक्त उम्मीदवार को ही भेजे जायेंगे।
- अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन के दौरान, आवश्यक सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ ही जमा करने के लिए फोटो कॉपी का एक सेट जरूर लाएं। चयनित उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उचित समय दिया जाएगा।
- यदि सत्यापन सफल होता है, तो अनंतिम आदेश दिया जाएगा। वरना मेरिट में आने वाले उम्मीदवार को सिस्टम द्वारा उत्पन्न ईमेल/एसएमएस भेजा जाएगा।
- सर्विस इंगेजमेंट लेटर ईमेल और sms के जरिए भेजा जाएगा। दिए गए निर्धारित समय के भीतर कोई प्रतिक्रिया नहीं होने की स्थिति में आपका सिलेक्शन रद्द कर दिया जाएगा।
- उच्च शैक्षणिक योग्यता के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा। केवल मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत की सटीकता को 4 दशमलव अंक को चयन का अंतिम रूप होगा।
ऐसे कंडीडेट जिनका 10वीं का रिज़ल्ट विषय अनुसार ग्रेड/ग्रेड प्वाइंट के रूप में है। उन्हे नोटिफिकेशन में बताए गए नियमानुसार प्रत्येक सब्जेक्ट के ग्रेड को marks में परिवर्तित करना होगा।
Grade Grade Point Multiplication factorA1 10 9.5A2 9 9.5B1 8 9.5B2 7 9.5C1 6 9.5C2 5 9.5D 4 9.5
ग्रेड | ग्रेड प्वाइंट | मल्टीप्लिकेशन फैक्टर |
A1 | 10 | 9.5 |
A2 | 9 | 9.5 |
B1 | 8 | 9.5 |
B2 | 7 | 9.5 |
C1 | 6 | 9.5 |
C2 | 5 | 9.5 |
D | 4 | 9.5 |
ग्रामीण डाक सेवक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें?
ग्रामीण डाक सेवक (GDS) एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन ही ऑफिशियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से भरना होता है। GDS एप्लीकेशन फॉर्म भरने व फीस जमा करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है।
- GDS भर्ती के लिए निर्धारित ऑफिशियल पोर्टल https://indiapostgdsonline.gov.in में रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात फीस का भुगतान ऑनलाइन या हेड पोस्ट ऑफिस (HOD) के जरिए करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें, जिसमे Post Preference और 10वीं कक्षा के अंक डिटेल्स भरना होता है।
- एप्लीकेशन पूर्णतः भरने के पश्चात सम्मिलित करें और अंतिम प्रिंटआउट लें।
रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित विवरण दर्ज करें :-
- आवेदक का नाम
- पिता का नाम / माता का नाम
- मोबाइल नंबर
- Email ID
- जन्मतिथि (Date of Birth)
- Gender
- समुदाय (Community)
- राज्य (जहां से आपने 10वीं पास किया है)
- भाषा (10वीं में पढ़ी हुई भाषा)
- 10वीं पास होने का वर्ष
- आवेदक की फोटो
- आवेदक का हस्ताक्षर
ग्रामीण डाक सेवक का काम क्या होता है?
ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के अंतर्गत ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक पद पर भर्ती की जाती है। ग्रामीण डाक सेवक के कार्य जॉब प्रोफाइल के अनुसार नीचे विस्तार से बताए गए हैं।
ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) के कार्य एवं जॉब प्रोफाइल
- ब्रांच पोस्ट मास्टर शाखा के सुचारू रूप से काम करने के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होता है। जिसमे डाक परिवहन और डाक वितरण सहित डाकघर के कामकाज शामिल हैं।
- सरकार की आवश्यकताओं और योजनाओं को लोकप्रिय बनाना।
- ऑफिस के रिकॉर्ड तथा हैंडहेल्ड डिवाइस/मोबाइल डिवाइस/स्मार्टफोन आदि का रखरखाव।
- ब्रांच पोस्ट ऑफिस और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के ट्रांजेक्शन (ऑफ़लाइन और ऑनलाइन) हैंड हेल्ड डिवाइस/मोबाइल डिवाइस/स्मार्टफोन का उपयोग करते हुए करना।
- डाक उत्पादों और सेवाओं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सेवाएं, ग्राहक सेवा केंद्रों (CSC) द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं आदि की मार्केटिंग के लिए कार्य करना।
- उच्च अधिकारियों (IPO/ASPO /SPO /SSPO) द्वारा सौंपा गया कोई अन्य कार्य।कुछ डाक शाखाओं में ABPM नियुक्ति न होने से पोस्ट ऑफिस के सभी कार्य BPM को ही करने होते हैं।
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) के कार्य
आसिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के कार्यों में शामिल हैं –
- डाक टिकटों/स्टेशनरी की बिक्री, परिवहन और मेल की डिलीवरी, IPPB के जमा/भुगतान/अन्य लेनदेन।हैंडहेल्ड डिवाइस/मोबाइल डिवाइस/स्मार्टफोन का उपयोग करते हुए काउंटर ड्यूटी में शाखा पोस्टमास्टर की सहायता करना।
- डाक उत्पादों और सेवाओं, भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) सेवाएं, ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं की मार्केटिंग करना।
- व्यापार के लिए मेलों का आयोजन और डोर-टू-डोर प्रचार करना शामिल है।
- सरकारी योजनाओं को बढ़ावा देना।
- ABPM को BPM की संयुक्त ड्यूटी करने की भी आवश्यकता हो सकती है।
- उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित कोई अन्य कार्य आदि।
डाक सेवक के कार्य
- डाक टिकटों/स्टेशनरी की बिक्री, mail की डोरस्टेप डिलीवरी, डिपॉजिट/पेमेंट तथा IPPB के अन्य ट्रांजैक्शन और पोस्टमास्टर / सब पोस्टमास्टर द्वारा सौंपे गए कार्य।
- डाक सेवकों को रेलवे मेल सेवा (RMS) के sorting कार्यालयों में काम करना पड़ सकता है।
- डाक कार्यालयों और व्यावसायिक कार्यालयों में डाक सेवक को mail bag प्राप्त करना, डिस्पेचिंग और बैग का ट्रांसशिपमेंट का काम संभालना होता है।
- डाक सेवकों को भी पोस्ट ऑफिस के सुचारू रूप से कार्य के लिए पोस्ट मास्टर्स / सब पोस्टमास्टर्स की सहायता करनी होती है।
- IPO/ASPO/SPOs/SSPOs/SRM/SSRM द्वारा निर्देशित कोई कार्य आदि।
इंडिया पोस्ट जीडीएस सिलेबस
ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती के लिए कोई भी एग्जाम आयोजित नही किया जाता है। जीडीएस की भर्ती 10वीं कक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार होती है। यह डायरेक्ट भर्ती है।
ग्रामीण डाक सेवक का वेतन कितना है?
ग्रामीण डाक सेवक का न्यूनतम वेतन 4 घंटे के लिए TRCA स्तर 1 में BPM को ₹12000 और ABPM/डाक सेवक को ₹10000 प्रति माह होता है। ग्रामीण डाक सेवक की सैलरी के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें – GDS की सैलरी संबंधित प्रत्येक जानकारी
जीडीएस स्थायी नौकरी है या नहीं?
जी हां, जीडीएस की नौकरी बिल्कुल स्थाई है। यह केंद्र सरकार की नौकरी होती है। जिससे आपको साधारण परिस्थिति में नौकरी जाने का खतरा बिल्कुल नही है।
ग्रामीण डाक सेवक की नियुक्ति कौन करता है?
ग्रामीण डाक सेवक की नियुक्ति 10वीं कक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार होती है। मेरिट लिस्ट में नाम आने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सरकारी कर्मचारी के पास जाने का मैसेज प्राप्त होता है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपकी नियुक्ति कर ली जाती है।
India post gds merit list kb Aayegi
मार्च में 1st week में मेरिट लिस्ट आ सकती है
इसकी टोटल कितनी मेरिट लिस्ट आएंगी
bhai post preference me kya likha hai bta do
Post preference में सबसे पहले जिस भी पद व जगह के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसके सामने बॉक्स में numeric (1,2,3…) भर दें।
एससी जाति के लिए कितना आरक्षण है