एसएससी सीजीएल के लिए योग्यता व SSC CGL क्या है सम्पूर्ण जानकारी

एसएससी सीजीएल (SSC CGL) जिसके द्वारा केंद्र सरकार के विभिन्न पदों में भर्ती होती है। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको SSC CGL के बारे में जरूर पता होना चाहिए। यहां पर एसएससी सीजीएल के लिए क्वालिफिकेशन आदि के बारे में बताया गया है।

SSC CGL ke liye yogyata

यदि आपने यह लेख Income Tax Officer Kaise Bane नहीं पढ़ा है तो उसको जरुर पढ़े। यदि आप एसएससी सीजीएल एग्जाम देकर केंद्र सरकार (सेंट्रल गवर्नमेंट) की जॉब करना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। SSC CGL क्या है तथा एसएससी सीजीएल का फुल फॉर्म क्या होता है। एसएससी सीजीएल के लिए योग्यता (क्वालिफिकेशन) तथा इसकी तैयारी कैसे करें आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है।

SSC CGL का फुल फॉर्म

एसएससी का फुल फॉर्म होता है स्टाफ सलेक्शन टेस्ट, जिसे हिंदी में कहते हैं “कर्मचारी चयन आयोग” और CGL का फुल फॉर्म होता है “कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल” सीजीएल को हिंदी में संयुक्त स्नातक स्तर कहते हैं।

एसएससी सीजीएल क्या होता है 

SSC CGL Kya Hai? एसएससी एक आयोग है। जो कि केंद्र सरकार की जितनी भी नौकरियां होती हैं, उनकी भर्ती के लिए एग्जाम आयोजित कराती है। विभिन्न डिपार्टमेंट के लिए केंद्र सरकार की ग्रेजुएट लेवल की भर्ती एसएससी सीजीएल के माध्यम से होती हैं। 

एसएससी सीजीएल एग्जामिनेशन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है।‌ यदि आप सेंट्रल गवर्नमेंट की ग्रेजुएशन लेवल की जॉब करना चाहते हैं। तो एसएससी सीजीएल के एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

एसएससी सीजीएल के माध्यम से केंद्र सरकार के ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तर के पदों पर भर्ती की जाती है। एसएससी सीजीएल के द्वारा बहुत से सरकारी पदों में भर्ती होती है।

एसएससी सीजीएल के लिए क्वालिफिकेशन

यदि आप सेंट्रल गवर्नमेंट की ग्रुप बी और ग्रुप सी लेवल की पोस्ट में जॉब करना चाहते हैं। तो आपको एसएससी सीजीएल का एग्जाम देना होगा। एसएससी सीजीएल एग्जाम के लिए आवेदन करने से पहले इस परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को जरूर पूरा करें। आइए जानते हैं, एसएससी सीजीएल के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।

एसएससी सीजीएल के लिए योग्यता

  • एसएससी सीजीएल एग्जाम के लिए कैंडिडेट के पास बैचलर डिग्री अवश्य होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी / कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम / विषय से ग्रेजुएशन पूरा किए हो, तो वह एसएससी सीजीएल का एग्जाम दे सकता है।
  • हालांकि एसएससी सीजीएल के अंतर्गत ऐसी कुछ पोस्ट है जिनमें मैथमेटिक्स या इकोनॉमिक्स विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसलिए आवेदन से पूर्व एसएससी सीजीएल की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से यह सुनिश्चित कर लें। कि आप जिस पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके लिए एलिजिबल है या नहीं।
  • एसएससी सीजीएल एग्जाम के लिए ग्रेजुएशन के परसेंटेज का कोई क्राइटेरिया निर्धारित नहीं है। कैंडिडेट सिर्फ ग्रेजुएशन में पास हो तो वह यह एग्जाम दे सकता है।
  • हालांकि एसएससी सीजीएल की कुछ पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन में 50 से 60 परसेंट मार्क्स का क्राइटेरिया है। इन सब की जानकारी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
  • एसएससी सीजीएल के एग्जाम के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 32 वर्ष होनी चाहिए।
  • अलग-अलग पोस्ट के लिए आयु सीमा डिफरेंट होती है।

SSC CGL Ka Form Kab Aayega 2022

एसएससी सीजीएल 2021-2022 का फॉर्म नोटिफिकेशन एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा जारी किया जा चुका है। एसएससी सीजीएल 2022 अधिसूचना 23 दिसंबर 2021 को जारी की गई है। एसएससी सीजीएल का फॉर्म 23 जनवरी 2022 तक भर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल का एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन ही अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप के माध्यम से भर सकते हैं। फार्म भरने की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2022 है।

एसएससी सीजीएल में कौन कौन सी पोस्ट में भर्ती होती है

एसएससी सीजीएल के द्वारा सेंट्रल गवर्नमेंट की कुल 36 प्रकार की पोस्ट में भर्ती होती है। यह सभी ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तर के पद होते हैं। जो की विभिन्न डिपार्टमेंट से ताल्लुक रखते हैं। आइए जानते हैं एसएससी सीजीएल में पोस्ट कौन सी होती है।

  1. असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर जिसके लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है।
  2. असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर आयु सीमा 18 से 30 वर्ष
  3. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस) आयु सीमा 20 से 30 वर्ष
  4. असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (इंटेलिजेंस ब्यूरो) आयु सीमा 18 से 30 वर्ष
  5. असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर (मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे) आयु सीमा 20 से 30 वर्ष
  6. असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर (मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स) आयु सीमा 20 से 30 वर्ष
  7. असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर (AFHQ) आयु सीमा 20 से 30 वर्ष
  8. असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर (मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) आयु सीमा 18 से 30
  9. असिस्टेंट (अदर मिनिस्टरीज डिपार्टमेंट) आयु सीमा 20 से 30 वर्ष
  10. इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स (CBDT) यह ग्रुप सी लेवल की पोस्ट है जिसके लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है।
  11. सब इंस्पेक्टर (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) आयु सीमा 20 से 30 वर्ष

इस प्रकार एसएससी सीजीएल के द्वारा केंद्र सरकार की 36 प्रकार के पदों में भर्ती की जाती है। यदि आप केंद्र सरकार की नौकरी करना चाहते हैं तो इस एग्जाम को जरूर दें।

एसएससी सीजीएल एक्जाम पेटर्न

एसएससी सीजीएल के द्वारा सिलेक्शन प्रोसेस चार्ट चरणों में पूरा होता है।

  • टियर 1 यह प्रारंभिक परीक्षा जो कि कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन है। यह कुल 200 अंक की होती है।
  • टियर 2 या मुख्य परीक्षा है जो कि कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन है। यह परीक्षा 400 अंक की होती है।
  • टियर 3 यह परीक्षा ऑफलाइन होती है। पेन और पेपर मोड वर्णनात्मक परीक्षा जो कि 100 मार्क्स की होती है।
  • टियर 4 मे कंप्यूटर तथा टाइपिंग आधारित टेस्ट होता है। यह सिर्फ कुछ ही पोस्ट के लिए टेस्ट होता है।

एसएससी सीजीएल की तैयारी कैसे करें

यदि आपने एसएससी सीजीएल एग्जाम की तैयारी के लिए मन बना ही लिया है। तो सबसे पहले जरूरी है कि आपको एसएससी सीजीएल का एग्जाम सिलेबस पता होना चाहिए। एग्जाम सिलेबस एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल एग्जाम सिलेबस के बारे में जानकारी होने से आप यह निर्णय कर पाएंगे। कि किस सब्जेक्ट में आपको कितना समय देना है। एग्जाम के अनुसार आपको किस विषय में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।

  • यदि आपने यह सोच ही लिया है कि यह ग्रेजुएशन करने के बाद एसएससी सीजीएल का एग्जाम देना है। तो ग्रेजुएशन पूरा होने का इंतजार ना करें। शुरुआत से ही एसएससी सीजीएल की तैयारी करते रहे। 
  • एसएससी सीजीएल परीक्षा के पिछले 2 वर्ष के पेपर जरूर हल करें। इससे एग्जाम के कठिनाई स्तर का पता चलेगा और तैयारी करने में आसानी होगी।
  • एसएससी सीजीएल एग्जाम की तैयारी में मॉक टेस्ट को जरूर शामिल करें। जिससे निश्चित समय में पेपर हल करने की प्रैक्टिस हो जाएगी।
  • एसएससी सीजीएल एग्जाम क्लियर करने के लिए अंग्रेजी और गणित की प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान दें। क्योंकि सबसे ज्यादा इन्हीं दोनों विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

SSC CGL के लिए एज लिमिट क्या है?

एसएससी सीजीएल के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 32 वर्ष होनी चाहिए। अलग-अलग पदों के लिए एज लिमिट अलग-अलग है। इसकी जानकारी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त करें।

एसएससी सीजीएल 2022 के लिए एप्लीकेशन फीस कितनी है?

एसएससी सीजीएल 2022 के लिए एप्लीकेशन फीस मात्र ₹100 है। साथ ही सभी महिलाएं कैंडिडेट, एससी एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के लिए कोई भी फीस नहीं है।

एसएससी सीजीएल में कुल कितने पोस्ट होते हैं?

एसएससी सीजीएल के द्वारा सेंट्रल गवर्नमेंट के कुल 36 प्रकार के पदों में भर्ती की जाती है।

एसएससी सीजीएल में कितने पेपर होते हैं?

एसएससी सीजीएल परीक्षा चार चरणों में पूरी होती है जिनमें 4 पेपर होते हैं।

Leave a Comment