एसएससी सीजीएल के लिए योग्यता : एजुकेशन, आयु, टाइपिंग, फिजिकल 2023

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित SSC CGL परीक्षा के जरिए विभिन्न पदों में भर्ती की जाती है। ग्रेजुएशन किए हुए छात्रों के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने का यह बेहतरीन अवसर होता है। इस वर्ष (2023) में SSC CGL का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन करने से पूर्व आपको एसएससी सीजीएल के लिए योग्यता संबंधित प्रत्येक जानकारी होना बहुत जरूरी है। क्योंकि आवेदन भरते समय पद वरीयता में गलत चुनाव से आपको पछताना पड़ सकता है।

SSC CGL ke liye yogyata

यहां पर एसएससी सीजीएल के लिए क्वालिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताया गया है। जिसमें ssc cgl के लिए आयु सीमा, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, फिजिकल रिक्वायरमेंट्स और टाइपिंग टेस्ट शामिल है। आप जिन भी पद के लिए आवेदन करने जा रहे हैं उसके लिए आवश्यक योग्यताओं को पूरा करने के पश्चात ही आवेदन करें। या फिर यह सुनिश्चित करें कि आप उन पदों के लिए आवश्यक पात्रता मापदंड निर्धारित दिनांक तक पूरा कर लेंगे।

एसएससी सीजीएल के लिए योग्यता

एसएससी सीजीएल के लिए योग्यता के अंतर्गत विभिन्न चरण शामिल हैं – आयु सीमा, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और फिजिकल। इसके अलावा सभी पदों के लिए क्वालीफाइंग टाइपिंग स्पीड टेस्ट भी होता है। आइए जानते हैं ssc cgl ke liye qualification के सभी चरणों के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़ें : SSC CGL में कौन कौन सी पोस्ट होती है

एसएससी सीजीएल के लिए शैक्षिक योग्यता

अलग अलग पद के लिए निर्धारित एजुकेशनल क्वालिफिकेशन दिनांक 01-08-2023 तक जरूर पूरा करें जो इस प्रकार हैं –

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर/ असिस्टेंट अकाउंट ऑफिस

आवश्यक योग्यता : सरकारी मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान या विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री कोर्स पूरा होना चाहिए।

वांछनीय (desirable) योग्यता : चार्टर्ड अकाउंटेंट/ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट/ कंपनी सेक्रेटरी/ कॉमर्स या बिजनेस स्टडी या बिजनेस इकोनॉमिक्स या फिर बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंस) में मास्टर्स।

असिस्टेंट ऑडिट / असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर के रूप में रेगुलर अप्वाइंटमेंट से पहले संबंधित ब्रांच के सर्विस एग्जाम को क्वालीफाई करना होता है।

2. जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर

  • 12वीं गणित में न्यूनतम 60% अंको के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए।
  • या फिर कोई भी बैचलर डिग्री कोर्स statistics विषय के साथ पूरा हो।

3. Statistical Investigator Grade-II

  • सरकारी मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान/ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री, जिसमें Statistics विषय कोर्स की पूरी अवधि या सभी 6 सेमेस्टर में पढ़ा गया हो।

4. रिसर्च असिस्टेंट इन

आवश्यक योग्यता : सरकारी मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी /संस्थान से ग्रेजुएशन पूरा हो।

वांछनीय (desirable) योग्यता : मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या अनुसंधान संस्थान में न्यूनतम एक वर्ष का शोध अनुभव।

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कानून (Law) या ह्यूमन राइट्स में डिग्री कोर्स।

एसएससी सीजीएल के अन्य पद

SSC CGL के अन्य सभी पदों के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के अंतर्गत सरकारी मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी / संस्थान से बैचलर डिग्री कोर्स किया होना चाहिए।

ऐसे छात्र जो अपने ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में हैं वो भी आवेदन के लिए एलिजिबल हैं, परंतु कटऑफ डेट 01-08-2023 से पहले आवश्यक क्वालिफिकेशन पूरी होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

एसएससी सीजीएल के लिए आयु सीमा

SSC CGL में विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 32 वर्ष तय की गई है। अलग अलग पद के लिए एज लिमिट अलग अलग है। जिनकी जानकारी नीचे टेबल के माध्यम से दी गई है। एसएससी सीजीएल में आरक्षित कैटेगरी के आवेदक के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। जिसके बारे में भी नीचे बताया गया है कि आयु सीमा किसे कितनी मिलेगी छूट।

पदआयु सीमा
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (इंडियन ऑडिट & अकाउंट डिपार्टमेंट C&AG)18-30 वर्ष
असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर (इंडियन ऑडिट & अकाउंट डिपार्टमेंट C&AG)18-30 वर्ष
असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर (सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस)20-30 वर्ष
असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर (इंटेलिजेंस ब्यूरो)18-30 वर्ष
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे)20-30 वर्ष
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स)20-30 वर्ष
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (AFHQ)20-30 वर्ष
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी)18-30 वर्ष
असिस्टेंट /असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर (अन्य मंत्रालय/ डिपार्टमेंट /संगठन)18-30 वर्ष
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (CBDT)18-30 वर्ष
इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज) (CBIC)18-30 वर्ष
इंस्पेक्टर (प्रीवेंटिव ऑफीसर) (CBIC)18-30 वर्ष
इंस्पेक्टर (एग्जामिनर) (CBIC)18-30 वर्ष
असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफीसर (डायरेक्टरेट आफ एनफोर्समेंट, डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू)18-30 वर्ष
सब इंस्पेक्टर (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन)20-30 वर्ष
इंस्पेक्टर पोस्ट (डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स, कम्युनिकेशन मंत्रालय)18-30 वर्ष
इंस्पेक्टर (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस)18-30 वर्ष
असिस्टेंट/ असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर (अन्य विभाग/ मंत्रालय/ संगठन)18-30 वर्ष
एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट (CBIC)18-30 वर्ष
रिसर्च असिस्टेंट (NHRC)18-30 वर्ष
डिविजनल अकाउंटेंट (C&AG के अधीन ऑफिस)18-30 वर्ष
सब इंस्पेक्टर (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी)18-30 वर्ष
सब इंस्पेक्टर/जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो)18-30 वर्ष
जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर (मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स & प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन)18-32 वर्ष
ऑडिटर (C&AG के ऑफिस)18-27 वर्ष
ऑडिटर (CGDA के ऑफिस)18-27 वर्ष
ऑडिटर (अन्य विभाग)18-27 वर्ष
अकाउंटेंट (C&AG के ऑफिस)18-27 वर्ष
अकाउंटेंट (कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स)18-27 वर्ष
अकाउंटेंट /जूनियर अकाउंटेंट (अन्य विभाग)18-27 वर्ष
पोस्टल असिस्टेंट /सोर्टिंग असिस्टेंट (कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट)18-27 वर्ष
सीनियर सेक्रेट्रिट असिस्टेंट / अपर डिवीजन क्लर्क (सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफिस/ CSCS cadre के अतिरिक्त मंत्रालय)18-27 वर्ष
सीनियर एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट (मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस, मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस)18-27 वर्ष
टैक्स असिस्टेंट (CBDT)18-27 वर्ष
टैक्स असिस्टेंट (CBIC)18-27 वर्ष
सब इंस्पेक्टर (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स, मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस)18-27 वर्ष

अधिकतम आयु सीमा में छूट

कैटेगरीआयु सीमा में छूट
SC/ST5 वर्ष 
OBC3 वर्ष
PwBD (Unreserved)10 वर्ष
PwBD (OBC) 13 वर्ष
PwBD (SC/ST)15 वर्ष
एक्स सर्विसमैन (ESM)3 वर्ष

एसएससी सीजीएल के लिए शारीरिक पात्रता मापदंड

एसएससी सीजीएल के अंतर्गत कुछ पदों के लिए शारीरिक पात्रता मापदंड पूरा करना अनिवार्य होता है। जिसमें फिजिकल टेस्ट भी शामिल होता है। शारीरिक योग्यता मापदंड को अच्छी तरह समझने के पश्चात ही इन पदों के लिए आवेदन करें। क्योंकि इस परीक्षा के सभी चरण पास करने के बाद ही फिजिकल टेस्ट होता है। और यदि आप सभी चरण पास करने के बावजूद फिजिकल टेस्ट क्लियर नही करते हैं तो आपको उस पद के लिए अयोग्य माना जाता है।

इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज/ एग्जामिनर/ प्रिवेंटिव ऑफिसर) और CBN में इंस्पेक्टर & सब इंस्पेक्टर के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड

पुरुष आवेदक

फिजिकल स्टैंडर्ड :

  • हाइट : 157.5 cm
  • चेस्ट : 81 cm (5 cm के न्यूनतम एक्सपेंशन के साथ पूरा विस्तार)
  • गढ़वाली, असमिया, गोरखा और अनुसूचित जनजाति के सदस्य के मामले में आवेदक की हाइट में 5 सेमी की छूट दी जा सकती है।

फिजिकल टेस्ट : 

  • Walking : 1600 मीटर, समय 15 मिनट 
  • Cycling : 8 किलोमीटर, समय 30 मिनट

महिला आवेदक 

फिजिकल स्टैंडर्ड (न्यूनतम) :

  • हाइट : 152 सेंटीमीटर 
  • वजन : 48 किलोग्राम

गोरखाओं, गढ़वालियों, असमिया और अनुसूचित जनजाति सदस्यों के लिए hight में 2.5 सेंटीमीटर की छूट और वजन में 2 किलोग्राम की छूट दी जाती है।

फिजिकल टेस्ट :

  • Walking : 1 किलोमीटर, समय 20 मिनट
  • Cycling : 3 किलोमीटर, समय 25 मिनट

सब इंस्पेक्टर (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) 

हाइट :

  • पुरुष – 165 cm
  • महिला – 150 cm
  • पहाड़ी लोगों और आदिवासियों के लिए ऊंचाई में छूट : 5 सें.मी.

चेस्ट : 

  • 76 सेमी विस्तार के साथ (महिला उम्मीदवार के मामले में ऐसी कोई आवश्यकता नहीं होगी)

दृष्टि :

  • नेत्र-दृष्टि (चश्मे के साथ या बिना चश्मे के)
  • दूर दृष्टि : एक आँख में 6/6 और दूसरी आँख में 6/9
  • निकट दृष्टि एक आँख में 0.6 और दूसरी आँख में 0.8

सब इंस्पेक्टर (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी

हाइट : 

  • पुरुष – 170 cm
  • महिला – 150 cm
  • पहाड़ी लोगों और आदिवासियों के लिए ऊंचाई में छूट : 5 सें.मी

चेस्ट :

  • 76 सेमी विस्तार के साथ (महिला उम्मीदवार के मामले में ऐसी कोई आवश्यकता नहीं होगी)

दृष्टि :

  • नेत्र-दृष्टि (चश्मे के साथ या बिना चश्मे के)
  • दूर दृष्टि : एक आँख में 6/6 और दूसरी आँख में 6/9
  • निकट दृष्टि एक आँख में 0.6 और दूसरी आँख में 0.8

सब इंस्पेक्टर/ जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स)

हाइट : 

  • पुरुष – 165 cm
  • महिला – 152 cm

चेस्ट : 

  • 76 cm (बिना फुलाए) तथा 5 cm का एक्सपेंशन (महिला उम्मीदवार के मामले में ऐसी कोई आवश्यकता नहीं होगी)

दृष्टि :

  • नेत्र-दृष्टि (चश्मे के साथ या बिना चश्मे के)
  • दूर दृष्टि : एक आँख में 6/6 और दूसरी आँख में 6/9
  • निकट दृष्टि एक आँख में 0.6 और दूसरी आँख में 0.8

डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST)

एसएससी सीजीएल के सभी आवेदक के लिए डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) अनिवार्य होता है। इसमें 2000 key depression का पैराग्राफ दिया जाता है। जिसे टाइप करने के लिए अधिकतम 15 मिनट दिया जाता है। यह टाइपिंग टेस्ट क्वालीफाइंग टेस्ट होता है। यानि आपको इस टाइपिंग टेस्ट में सिर्फ पास होना है।

एसएससी सीजीएल के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

  1. हाल ही की आवेदक की 2 पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ
  2. एक ओरिजनल फोटो-आईडी प्रूफ
  3. मैट्रिक / माध्यमिक प्रमाण पत्र की प्रति
  4. शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  5. जाति / श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि हो)
  6. विकलांग व्यक्ति प्रमाण पत्र (यदि हो)
  7. सेवारत रक्षा कार्मिक प्रमाण पत्र (यदि हो) 
  8. अंडरटेकिंग सर्टिफिकेट (भूतपूर्व सैनिक) (यदि कोई हो)
  9. नो ऑब्जेक्शन प्रमाण पत्र (यदि सरकारी / सरकारी उपक्रमों में कार्यरत हैं)

क्या अंतिम वर्ष का छात्र SSC CGL 2023 के लिए आवेदन कर सकता है?

जी हां, SSC CGL 2023 के लिए ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के छात्र आवेदन कर सकते हैं। लेकिन 1 अगस्त 2023 तक उन्हें शैक्षिक योग्यता परिमाप पूरा करना होगा। यानि इस निर्धारित अवधि तक आपके पास ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट आ जाना चाहिए।

क्या मैं 12 वीं के बाद एसएससी सीजीएल के लिए आवेदन कर सकता हूं?

जी नहीं, एसएससी सीजीएल के किसी भी पद में आवेदन करने के लिए न्यूनतम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन है। इसलिए आपको इस प्रतियोगी परीक्षा में आवेदन करने के लिए कम से कम ग्रेजुएशन पूरा करना होगा।

Leave a Comment