एसएससी सीजीएल से क्या बनते हैं – SSC CGL में कौन कौन सी पोस्ट होती है

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के अधीन विभिन्न संगठनों, विभागों, कार्यालयों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा (SSC CGL) आयोजित करता है। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है और इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप B और ग्रुप C स्तर के पदों पर भर्ती की जाती है। आज हम जानेंगे एसएससी सीजीएल से क्या बनते हैं यानि ssc cgl me kon kon si post hoti hai?

SSC CGL me kon kon si post hoti hai

एसएससी सीजीएल से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे कमेंट बॉक्स के जरिए अपने प्रश्न जरूर साझा करें।

एसएससी सीजीएल में कौन कौन सी पोस्ट होती हैं

एसएससी के जरिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले युवा के मन में यह सवाल जरूर आता है कि एसएससी सीजीएल से क्या बनते हैं? तथा उन पदों के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? एसएससी सीजीएल में विभिन्न पदों के अनुसार एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अलग अलग निर्धारित है, जिनके बारे में आवेदन से पूर्व जान लेना अति आवश्यक होता है – एसएससी सीजीएल के लिए योग्यता संबंधित सम्पूर्ण जानकारी

विभिन्न जॉब प्रोफाइल में मिलने वाले बेसिक वेतन के अनुसार एसएससी सीजीएल पोस्ट लिस्ट दी गई है। एसएससी सीजीएल के जरिए निम्न पदों पर भर्ती की जाती है-

वेतन स्तर-8 (₹47600 से ₹151100 तक)

  • असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (इंडियन ऑडिट & अकाउंट डिपार्टमेंट C&AG)
  • असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर (इंडियन ऑडिट & अकाउंट डिपार्टमेंट C&AG)

वेतन स्तर-7 (₹44900 से ₹142400 तक)

  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर (सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस)
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर (इंटेलिजेंस ब्यूरो)
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे)
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स)
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (AFHQ)
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी)
  • असिस्टेंट /असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर (अन्य मंत्रालय/ डिपार्टमेंट /संगठन)
  • इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (CBDT)
  • इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज) (CBIC)
  • इंस्पेक्टर (प्रीवेंटिव ऑफीसर)  (CBIC)
  • इंस्पेक्टर (एग्जामिनर) (CBIC)
  • असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफीसर (डायरेक्टरेट आफ एनफोर्समेंट, डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू)
  • सब इंस्पेक्टर (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन)
  • इंस्पेक्टर पोस्ट (डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट्स, कम्युनिकेशन मंत्रालय)
  • इंस्पेक्टर (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस)

वेतन स्तर-6 (₹35400 से ₹112400 तक)

  • असिस्टेंट/ असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर (अन्य विभाग/ मंत्रालय/ संगठन)
  • एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट (CBIC)
  • रिसर्च असिस्टेंट (NHRC)
  • डिविजनल अकाउंटेंट (C&AG के अधीन ऑफिस)
  • सब इंस्पेक्टर (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी)
  • सब इंस्पेक्टर/जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो)
  • जूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर (मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टेटिस्टिक्स & प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन)

वेतन स्तर-5 (₹29200 से ₹92300 तक)

  • ऑडिटर (C&AG के ऑफिस)
  • ऑडिटर (CGDA के ऑफिस)
  • ऑडिटर (अन्य विभाग)
  • अकाउंटेंट (C&AG के ऑफिस)
  • अकाउंटेंट (कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स)
  • अकाउंटेंट /जूनियर अकाउंटेंट (अन्य विभाग)

वेतन स्तर-4 (₹25500 से ₹81100 तक)

  • पोस्टल असिस्टेंट /सोर्टिंग असिस्टेंट (कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट)
  • सीनियर सेक्रेट्रिट असिस्टेंट / अपर डिवीजन क्लर्क (सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफिस/ CSCS cadre के अतिरिक्त मंत्रालय)
  • सीनियर एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट (मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस, मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस)
  • टैक्स असिस्टेंट (CBDT)
  • टैक्स असिस्टेंट (CBIC)
  • सब इंस्पेक्टर (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स, मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस)

SSC CGL के अंतर्गत आने वाले कुछ पदों के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है। यानि जॉब प्रोफाइल, जॉब सैलरी और जॉब स्तर के बारे में। इनके अलावा एसएससी सीजीएल के पदों से संबंधित बहुत से सवालों के जवाब शेयर किए गए हैं जोकि आवेदन भरते समय अभ्यर्थियों को पद वरीयता का चयन करने में बहुत ही सहायक होंगे।

यह भी पढ़ें : SSC CHSL की पूरी जानकारी

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर

सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी (assistant audit officer) ग्रुप B स्तर का राजपत्रित (गैर मंत्रिस्तरीय) पद है। एसएससी सीजीएल के सभी पदों में इस जॉब प्रोफाइल का मूल वेतन सबसे अधिक होता है। प्रारंभ में, भर्ती किए गए लोगों को लगभग 2-3 महीने के प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है, जिसके बाद उन्हें देश के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया जाता है।

यह भी पढ़ें : एसएससी जीडी के लिए योग्यता : SSC GD पात्रता मापदंड से जुड़ी प्रत्येक जानकारी

  1. सहायक लेखापरीक्षा अधिकारी (Assistant Audit Officer) का Pay Level-8 के आधार पर ₹47600 से ₹151100 प्रति महीने वेतन होता है।
  2. AAO के उत्तरदायित्वों में लेखापरीक्षा अधिकारी या वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी की सहायता करना शामिल है।
  3. ये सरकारी संगठनों और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के विभिन्न विभागीय ऑडिट के संचालन में सहायता करते हैं।
  4. AAO को अनुभागीय स्तर पर निर्णय लेने और उच्च अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भी करना होता है, साथ ही निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार कर डायरेक्टर को प्रस्तुत करते हैं।
  5. विभाग के कर्मचारियों के TA, LTC, चिकित्सा भत्ता, RTF आदि के बिलों की समीक्षा करना शामिल है।
  6. यह जॉब प्रोफाइल डेस्क और फील्ड जॉब दोनों है क्योंकि निरीक्षण और ऑडिटिंग के लिए यात्रा की आवश्यकता होती है।
  7. विभाग में इंप्रूवमेंट के लिए इन्हें काम करना होता है। यदि AAO का स्थानांतरण होता है, तो इन्हे टियर 1 और टियर 2 शहरों में स्थानांतरित किया जाता है। 

असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर

असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर ग्रुप B स्तर का राजपत्रित (गैर मंत्रिस्तरीय) पद है। Assistant Account Officer का Pay Level-8 के आधार पर ₹47600 से ₹151100 प्रति महीने वेतन होता है।

इसके मुख्य कार्यों में शामिल है-

  1. सरकारी बिल पास करना, सरकारी भुगतान रसीद तैयार करना। 
  2. भारत की अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्य का पर्यवेक्षण करना।
  3. संबंधित विभाग में अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखना साथ ही यह सुनिश्चित करना कि कार्य समय पर और उचित तरीके से किया गया है।
  4. लेखा विभाग में रजिस्टरों का रखरखाव, बजट अनुमानों और संशोधित अनुमानों की जांच करना। 
  5. इनकम टैक्स असेसमेंट पर नजर रखना, मौद्रिक लेनदेन का प्रबंधन, वैधानिक खाते और वित्तीय रिपोर्ट तैयार करना आदि शामिल है।

असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर

असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर के रूप में विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती की जाती है। यह सभी ग्रुप B स्तर के पद हैं। इन सभी पदों पर उनके डिपार्टमेंट के अनुसार अलग अलग काम हो सकते हैं। सभी डिपार्टमेंट में Assistant Section Officer की बेसिक सैलरी समान होती है। परंतु सरकारी भत्ते और अन्य सुविधाओं के कारण वेतन में कुछ अंतर होता है।

असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर का वेतन प्रति महीने Pay Level-7 ₹44900 से ₹142400 होती है।

  • सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस
  • इंटेलिजेंस ब्यूरो
  • रेल मंत्रालय
  • मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स
  • AFHQ
  • मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

यदि आप किसी अन्य जॉब प्रोफाइल के कार्य, वेतन ट्रांसफर नियम या SSC CGL से जुड़े किसी अन्य प्रश्न का उत्तर चाहते हैं, तो आप अपने प्रश्न कमेंट बॉक्स के जरिए जरूर साझा करें। 

क्या एसएससी सीजीएल के लिए टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य है?

जी हां, एसएससी सीजीएल के सभी पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य है। परंतु यह क्वालीफाइंग टाइपिंग टेस्ट होता है।

SSC CGL में इंटरव्यू होता है या नही?

जी नहीं, SSC CGL के किसी भी पद में भर्ती के लिए इंटरव्यू नही होता है। एसएससी सीजीएल एग्जाम tier 1 और tier 2 मे विभाजित है। इसके अलावा इसमें डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) भी शामिल है, जोकि क्वालीफाइंग टाइपिंग टेस्ट होता है।

एसएससी सीजीएल से क्या बनते हैं?

एसएससी सीजीएल से विभिन्न सरकारी विभागों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, ऑडिटर, अकाउंटेंट आदि बनते हैं। आवेदन भरते समय विभिन्न पदों के लिए वरीयता क्रम दे सकते हैं। लेकिन याद रहे आप उन्हीं पदों के लिए वरीयता दें जिनके लिए आप पूर्ण रूप से एलिजिबल हैं।

Leave a Comment