एसएससी जीडी के लिए योग्यता : SSC GD पात्रता मापदंड से जुड़ी प्रत्येक जानकारी

SSC द्वारा प्रत्येक वर्ष भारत के विभिन्न सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए SSC GD एग्जाम आयोजित किया जाता है। भारतीय सुरक्षा बल में शामिल होने के लिए यह सुनहरा अवसर होता है। जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के रूप में विभिन्न सुरक्षा बल (BSF, CISF, CRPF आदि) मे भर्ती की जाती है। यहां पर एसएससी जीडी के लिए योग्यता संबंधित प्रत्येक जानकारी दी गई है जोकि सभी अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही आवश्यक है।

एसएससी जीडी के लिए योग्यता

एसएससी जीडी के लिए पात्रता मानदंड के अंतर्गत शैक्षिक योग्यता, शारीरिक योग्यता, राष्ट्रीयता और आयु सीमा शामिल है। एसएससी जीडी शारीरिक योग्यता में ही मेडिकल, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) भी शामिल है। PST में लंबाई, वजन और सीना (chest) मापन है तथा PET मे दौड़ शामिल है। कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम सहित PET और PST के बारे में विस्तार से बताया गया है।

एसएससी जीडी के लिए शैक्षिक योग्यता

  • एसएससी जीडी (SSC GD) में आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत छात्र सरकारी मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल/कॉलेज/बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
  • डिस्टेंस एजुकेशन की दशा में डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (DEB) और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज का ही कोर्स सर्टिफिकेट मान्य होगा।
  • ऐसे छात्र जो आवेदन करते समय शैक्षिक योग्यता सर्टिफिकेट सम्मिलित करने में असमर्थ हैं, उन्हें कटऑफ दिनांक जारी होने से पूर्व सर्टिफिकेट देना होगा। यदि सम्मिलित नहीं कर पाते हैं तो एप्लीकेशन फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा।
  • GD में NCC सर्टिफिकेट के बोनस मार्क्स भी दिए जाते हैं। NCC ‘A’ के लिए अधिकतम अंक में 2%, एनसीसी ‘B’ के लिए 3% और NCC ‘C’ सर्टिफिकेट के लिए 5% अंक दिए जायेंगे।
  • NCC सर्टिफिकेट के बोनस अंक Ex-servicemen को नहीं दिए जायेंगे।

एसएससी जीडी आयु सीमा

SSC GD के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित की गई है। छात्र की जन्मतिथि 02-01-2000 से पहले और 01-01-2005 से बाद की न हो। हालांकि आरक्षित कैटेगरी के कंडीडेट के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है।

आरक्षित कैटेगरी के छात्रों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट (age relaxation) को नीचे बताया गया है।

कैटेगरीअधिकतम आयु में छूट
SC/ ST5 वर्ष
OBC3 वर्ष
Ex-Servicemen3 वर्ष

Note: एसएससी जीडी 2022-23 की भर्ती में सभी कैटेगरी के कंडीडेट के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा में 3 वर्ष बढ़ा दिए गए हैं।

एसएससी जीडी शारीरिक योग्यता

एसएससी जीडी शारीरिक योग्यता के अंतर्गत PST और PET शामिल हैं। जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है। PST/PET के बाद ही मेडिकल के लिए बुलाया जाता है। DME (detailed medical examination) जीडी भर्ती का अन्तिम पड़ाव होता है।

SSC GD कंप्यूटर आधारित एग्जाम (CBT) में प्राप्त अंको के आधार पर शॉर्ट लिस्ट तैयार की जाती है। जिसके बाद PST और PET के लिए बुलाया जाता है। Ex servicemen के लिए पीएसटी/पीईटी में पूरी छूट दी जाती है। हालांकि, उन्हें मेडिकल परीक्षा पास करनी होगी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

एसएससी जीडी शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत कंडीडेट को निश्चित समय में निर्धारित दौड़ पूरी करनी होती है। पुरुष और महिला कंडीडेट के लिए अलग अलग दौड़ की दूरी और समय निर्धारित किया गया है, जिसे नीचे बताया गया है।

पुरुष :

दूरीसमयकैटेगरी
5 किमी24 मिनटलद्दाख के अतिरिक्त उम्मीदवारों के लिए
1.6 किमी6.5 मिनटलद्दाख के उम्मीदवारों के लिए

महिला :

दूरीनिर्धारित समयकैटेगरी
1.6 किमी8.5 मिनटलद्दाख के अतिरिक्त उम्मीदवारों के लिए
800 मीटर4 मिनटलद्दाख के उम्मीदवारों के लिए

नोट: ऐसी चयनित महिलाएं जो 12 सप्ताह या इससे ज्यादा समय की प्रेग्नेंट हैं उन्हें अनिश्चित समय के लिए अयोग्य माना जायेगा और उनकी नियुक्ति तब तक के लिए रोक दी जाएगी जब तक कन्फाइनमेंट्स समय पूरा नहीं हो जाता। कन्फाइनमेंट्स समय के 6 सप्ताह बाद उन्हें फिर से PET देना होगा।

शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

एसएससी जीडी शारीरिक मानक परीक्षण के अंतर्गत कंडीडेट की लंबाई, सीना (chest) और वजन नापा जाता है।

एसएससी जीडी के लिए हाइट

पुरुष : 170 सेंटीमीटर

महिला : 157 सेंटीमीटर

कुछ कैटेगरी के कंडीडेट के लिए लंबाई में छूट दी जाती है, जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

पुरुषमहिलाकैटेगरी
162.5 cm 150 cmअनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी के संभी कंडीडेट
157 cm 147.5 cmउत्तर पूर्वी राज्य (पूर्वोत्तर राज्य) के सभी अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवार
160 cm 147.5 cm लेफ्ट विंग उग्रवाद प्रभावित जिले के सभी अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार
165155गढ़वाली, कुमाऊँनी, डोगरा, मराठा की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थी और असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाखराज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों से संबंधित उम्मीदवार
162.5152.2उत्तर-पूर्वी क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश राज्य, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के कंडीडेट
157152.5गोरखा प्रादेशिक प्रशासन (GTA) के अंतर्गत आने वाले कंडीडेट 

गोरखा प्रादेशिक प्रशासन (GTA) में शामिल हैं दार्जिलिंग जिले के उप-विभाग (Darjeeling, Kalimpong और Kurseong) एवं निम्नलिखित जिलों के “मौजस” के सब डिवीजन : लोहागढ़ चाय बागान, लोहागढ़ वन, रंगमोहन, बाराचेंगा पानीघाटा, छोटा अदलपुर, पहारू, सुकना वन, सुकना भाग-I, पंतापति वन-I, महानदी वन, चंपासारी वन, सालबारीछतपार्ट-II, सितोंग वन, सिवोक हिल वन, सिवोक वन, छोटा चेंगा और निपानिया।

एसएससी जीडी के लिए सीना (Chest)

सभी पुरुष उम्मीदवारों के सीने (chest) के निम्न मानक होने चाहिए

माप:

अन-विस्तारित80 सेमी
न्यूनतम विस्तार5 सेमी

कुछ श्रेणियों के उम्मीदवारों को सीना मापन में छूट की अनुमति है।

अन-विस्तारितन्यूनतम विस्तारकैटेगरी
76 सेमी5 सेमीअनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी के संभी कंडीडेट के लिए 
78 सेमी5 सेमीगढ़वाली, कुमाऊँनी, डोगरा, मराठा की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थी और असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाखराज्यों प्रदेशों से संबंधित उम्मीदवार के लिए
77 सेमी5 सेमीउत्तर-पूर्वी क्षेत्र अरुणाचल प्रदेश राज्य, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा और गोरखा प्रादेशिक प्रशासन (GTA) के उम्मीदवारों के लिए

एसएससी जीडी में वजन कितना होना चाहिए

मेडिकल स्टैंडर्ड के अनुसार ऊंचाई और उम्र के अनुपात में कंडीडेट का वजन होना चाहिए।

एसएससी के अंतर्गत निकली वेकेंसी और अन्य महत्वपूर्ण अपडेट के लिए समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ssc.nic.in को विजिट करें। 

एसएससी जीडी विस्तृत चिकित्सा परीक्षा 

ऐसे उम्मीदवार जो PST/PET क्वालीफाई करते हैं, उन्हें विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

विस्तृत चिकित्सा परीक्षा के समय, निम्नलिखित दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाता है।

  • शैक्षिक योग्यता, आयु और नाम के प्रमाण के लिए मैट्रिक/माध्यमिक परीक्षा प्रमाणपत्र
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया अधिवास प्रमाणपत्र/स्थायी निवासी प्रमाणपत्र (PRC)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast certificate)
  • NCC सर्टिफिकेट यदि उपलब्ध हो तो
  • Ex servicemen उम्मीदवार के लिए अंडरटेकिंग

शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों का शारीरिक मूल्यांकन (फिजिकल और मेडिकल फिटनेस) CAPF द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा पूरा होता है।

एसएससी जीडी के लिए योग्यता से संबंधित पूछे गए प्रश्न

एसएससी जीडी में कितने मार्क्स चाहिए?

SSC GD एग्जाम के अगले चरण में जाने के लिए UR कैटेगरी के कंडीडेट को 30%, OBC/EWS को 25% और SC/ST/ESM को 20% मार्क्स प्राप्त करने होंगे। हालांकि परसेंटेज के अलावा कैटेगरी अनुसार cutoff ज्यादा जरूरी है। इस वर्ष कुल अंक 160 में से UR को 90+, OBC को 85+, SC/ST को 65+ सुरक्षित अंकसीमा हो सकती है।

एसएससी जीडी आयुसीमा ओबीसी

एसएससी जीडी के लिए ओबीसी कंडीडेट की अधिकतम आयुसीमा 26 वर्ष है।

एसएससी जीडी हाइट OBC

एसएससी जीडी के लिए OBC कंडीडेट पुरुष के लिए 170 सेंटीमीटर और महिला कंडीडेट के लिए 157 सेंटीमीटर निर्धारित है। हालांकि कुछ क्षेत्रों के आधार पर कंडीडेट को छूट दी जाती है। जिसके बारे में ऊपर बताया गया है।

Leave a Comment