12th Arts Ke Baad Govt Job List : ये हैं 12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी

ऐसे छात्र जिन्होंने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पास किया है और अब वे सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। तो ऐसी बहुत सी सरकारी वेकेंसी हैं। जिनमे 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पास हुआ छात्र भी आवेदन कर जॉब पा सकता है। यहां पर 12th arts ke baad govt job list दी गई है। लेकिन 12वीं के बाद सरकारी नौकरी पाने के लिए कुछ जरूरी बातों का बहुत ध्यान रखना होता है।

12th arts ke baad govt job list

12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी बहुत हैं। लेकिन अलग अलग नौकरी के लिए 12th मार्कशीट के अलावा कुछ स्किल की भी जरूरत होती है। जिनके बारे में भी यहां बताया गया है। 12वीं आर्ट्स के बाद केंद्र सरकार व राज्य सरकार के विभिन्न सरकारी पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी सरकारी नौकरियों के बारे में यहां बताया गया है।

यहां पर 12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी संबंधित जानकारी दी गई है। इसके अलावा आप 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के बाद सरकारी नौकरी संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कमेंट कर सकते हैं। आपके सवालों के जवाब जरूर दिए जायेंगे।

12th Arts Ke Baad Govt Job List

केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न डिपार्टमेंट में ग्रेजुएशन के बाद तो बहुत जॉब वेकेंसी हैं। लेकिन 12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी भी कुछ कम नही हैं। हम यहां पर सिर्फ 12वीं आर्ट्स के बाद की सरकारी नौकरी के बारे में जानेंगे। हालांकि कुछ नौकरियों के लिए स्किल सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स की आवश्यकता हो सकती है। जिसके बारे में भी विस्तार से बताया गया है।

12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी नीचे बताई गई हैं। जिनमे आप उच्च करियर बना सकते हैं। साथ ही इन पदों पर मिलने वाली सैलरी के बारे में भी बताया गया है।

  • एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (SSC CHSL)
  • एसएससी मल्टी टास्किंग स्टॉफ (SSC MTS)
  • एसएससी जीडी (SSC GD)
  • इंडियन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB)
  • एसएससी स्टेनोग्राफर (ग्रेड C और ग्रेड D)
  • नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)
  • इंडियन कोस्ट गार्ड

12वीं आर्ट्स के बाद SSC CHSL से सरकारी नौकरी

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) प्रत्येक वर्ष सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 10+2 स्तर का एग्जाम आयोजित करता है। 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर होता है। SSC CHSL एग्जाम के जरिए निम्न पदों पर भर्ती की जाती है।

  1. लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC)/ जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA)
  2. पोस्टल असिस्टेंट (PA)/ सोर्टिंग असिस्टेंट (SA)
  3. डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
  4. डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ‘A’

योग्यता (एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया)

  • लोअर डिविजनल क्लर्क / जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट / सोर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए 12वीं के बाद अप्लाई कर सकते हैं।
  • हालांकि नियंत्रक और भारत के महालेखा परीक्षक (C&AG) विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड A के लिए 12वीं साइंस स्ट्रीम (मैथ्स) से पास होना चाहिए।
  • इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित कैटेगरी के कंडीडेट के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है।
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए स्किल टेस्ट और लोअर डिविजनल क्लर्क/ JSA, पोस्टल असिस्टेंट/ सोर्टिग असिस्टेंट के लिए टाइपिंग टेस्ट अनिवार्य होता है।

सैलरी

लोअर डिविजनल क्लर्क/ जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंटपे स्केल-2 (Rs.19,900-63,200)
पोस्टल असिस्टेंट / सोर्टिंग असिस्टेंटपे लेवल-4(Rs. 25,500-81,100)
डाटा एंट्री ऑपरेटरपे लेवल-4 Rs. 25,500-81,100 और लेवल-5 Rs.  29,200-92,300
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ‘A’पे लेवल-4 Rs. 25,500-81,100

12th आर्ट्स के बाद SSC MTS के जरिए सरकारी नौकरी

भारत सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप C स्तर के अराजपत्रित (Non-Gazetted) और गैर मंत्रालयी (Non-Ministerial) पदों पर SSC MTS एग्जाम के जरिए भर्ती की जाती है। साथ ही रेवेन्यू और फाइनेंस डिपार्टमेंट में CBIC और CBN के गैर मंत्रालयी पदों पर हवलदार की भर्ती की जाती है।

  1. चौकीदार
  2. माली (Gardener)
  3. गेटकीपर
  4. ऑपरेटर
  5. Peon
  6. जमादार

योग्यता

  • एमटीएस के लिए न्यूनतम एजुकेशन क्वालिफिकेशन छात्र 10वीं पास होना चाहिए।
  • MTS एग्जाम के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

सैलरी

मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार की सैलरी pay level-1 पर मिलती है। इस प्रकार इनकी सैलरी 18,000 रूपए से 56,000 रुपए तक होती है। MTS के प्रमोशन के जरिए सैलरी में इजाफा होता है।

12वीं आर्ट्स के बाद (SSC GD)

कर्मचारी चयन आयोग प्रत्येक वर्ष SSC GD एग्जाम आयोजित करता है। जिसके जरिए विभिन्न विभाग में कांस्टेबल के पद पर भर्ती की जाती है। 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पास हुए छात्रों के लिए कांस्टेबल के रूप जॉब पाने का बेहतरीन मौका होता है।

  1. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF)
  2. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) 
  3. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF)
  4. इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP)
  5. सशस्त्र सीमा बल (SSB)
  6. सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF)
  7. राइफलमैन (General Duty) इन असम राइफल्स (AR)
  8. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही

योग्यता (एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया)

  • जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के लिए छात्र 10वीं पास होना चाहिए।
  • कंडीडेट की आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के कंडीडेट के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है।
  • कांस्टेबल की भर्ती कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (CBE), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए पूरी होती है।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB)

देश में कुल 21 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड हैं तो भारत के अलग अलग राज्यों में स्थित हैं। RRB समय समय पर वेकेंसी निकालती है। जिसके लिए मुख्य रूप से 3 एग्जाम आयोजित कराए जाते हैं। RRB NTPC, RRB ALP, RRB ग्रुप डी। इनमे से NTPC और ग्रुप D के कुछ पदों के लिए 12वीं आर्ट्स के बाद आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC के पद

  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क
  • जूनियर टाइम कीपर
  • ट्रेन क्लर्क

RRB ग्रुप D के पद

  • ट्रेन मेंटेनर
  • Assistant pointsman
  • हेल्पर/असिस्टेंट

यह भी पढ़ें : रेलवे में नौकरी कैसे पाएं 

यह भी पढ़ें : ट्रेन ड्राइवर (loco pilot) कैसे बने

यह भी पढ़ें : रेलवे क्लर्क जॉब व सैलरी की पूरी जानकारी

SSC स्टेनोग्राफर (ग्रेड C और ग्रेड D)

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करता है। सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के लिए स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ (ग्रुप ‘B’, अराजपत्रित) और स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘D’ (ग्रुप ‘C’) की भर्ती की जाती है। इस परीक्षा के लिए केवल वही उम्मीदवार एलिजिबल होते हैं जिनके पास स्टेनोग्राफी स्किल है।

12th arts ke baad 1 या 2 साल का स्टेनोग्राफी डिप्लोमा कोर्स करके एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • SSC स्टेनोग्राफर के लिए वांडिडेट 12वीं पास होना चाहिए। 
  • कंडीडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो।
  • स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें: स्टेनोग्राफर कैसे बने

नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA)

UPSC प्रत्येक वर्ष National Defense Academy and Naval Academy (NDA & NA) एग्जाम आयोजित करती है। जिसके जरिए 12th पास अविवाहित छात्रों के पास भारतीय सुरक्षा बल में भर्ती होने का सुनहरा अवसर होता है।

12वीं आर्ट्स के बाद छात्र nda के जरिए इंडियन आर्मी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। छात्र का जन्म 2 जनवरी 2004 के बाद और 1 जनवरी 2007 के पहले हुआ हो।

12वीं आर्ट्स के बाद इंडियन कोस्ट गार्ड जॉब

इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के लिए 12th आर्ट्स के बाद आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

यहां पर 12th Arts Ke Baad Govt Job List दी गई है। हालांकि सरकारी नौकरी के अलावा भी ऐसे बहुत से प्रोफेशन हैं। जिनमे 12वीं आर्ट्स के बाद बेहतरीन भविष्य बना सकते हैं। याद रहे यहां पर सिर्फ 12वीं आर्ट्स के बाद की सरकारी नौकरी बताई गई हैं। यहां पर ऐसी बहुत सी सरकारी नौकरी के बारे में नहीं बताया गया है। जिनमे 12th साइंस या कॉमर्स के छात्र तो एलिजिबल होते हैं परंतु आर्ट्स के छात्र नही।

2 thoughts on “12th Arts Ke Baad Govt Job List : ये हैं 12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी”

Leave a Comment