एग्रीकल्चर के विषय – 11 वीं, 12वीं, बीटेक और बीएससी एग्रीकल्चर

ऐसे स्टूडेंट्स जो एग्रीकल्चर स्ट्रीम से 11वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं। साथ ही एग्रीकल्चर क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। तो उन्हें किस स्टैंडर्ड में कौन कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं? इस बारे में यहां पर विस्तार से बताया गया है। और एग्रीकल्चर विषय से संबंधित प्रत्येक जानकारी दी गई है। जिसमे शामिल है एग्रीकल्चर के विषय 11 वीं, 12वीं, बीटेक और बीएससी एग्रीकल्चर के विषय।

agriculture subjects hindi

एग्रीकल्चर में 11वीं और 12वीं के बाद ग्रेजुएशन स्तर पर मुख्य रूप से 2 कोर्स उपलब्ध हैं – बीएससी एग्रीकल्चर और बीटेक एग्रीकल्चर। इन कोर्सेज के लिए एग्रीकल्चर कॉलेज में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के जरिए होता है। हालांकि ऐसे भी कॉलेज हैं जहां पर डायरेक्ट एडमिशन भी मिलता है। आप इन कोर्सेज के सब्जेक्ट्स को ध्यान में रखते हुए अपने करियर का निर्धारण कर सकते हैं। आइए जानते हैं एग्रीकल्चर में कितने विषय होते हैं।

एग्रीकल्चर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं

एग्रीकल्चर स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले लगभग हर एक स्टूडेंट्स के मन में यह प्रश्न जरूर आता है कि एग्रीकल्चर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? ऐसे छात्र जिन्होंने 10वीं पूरा कर लिया है वे जानना चाहते हैं कि 11वीं एग्रीकल्चर में कितने विषय होते हैं। और जिन्होंने एग्रीकल्चर से 11वीं कर लिया है वे जानना चाहते हैं कि 12वीं एग्रीकल्चर में कौन कौन से विषय होते हैं?

यदि आप भी एग्रीकल्चर के विषय 11वीं, 12वीं के बारे में जानना चाहते हैं। तो यहां पर 11th और 12th एग्रीकल्चर के विषय बताए गए हैं। साथ ही कौन सा विषय कितने अंक का होता है यह भी बताया गया है। यहां पर बीएससी एग्रीकल्चर और बीटेक एग्रीकल्चर के विषय भी बताए गए हैं। जिससे आप अपने इंटरेस्ट अनुसार और ऑपर्च्युनिटी को देखते हुए करियर बना सकें।

एग्रीकल्चर में मुख्य रूप से सस्यविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, कृषि भौतिक विज्ञान, रसायनिक, कृषि अर्थशास्त्र, पशुपालन और कृषि अभियंत्रण जैसे विषय शामिल होते हैं। लेकिन इन सबके अलावा भी ऐसे बहुत से विषय हैं जिनके बारे में विस्तार से नीचे बताया गया है।

बीएससी एग्रीकल्चर की फीस, करियर व BSc agriculture कोर्स की पूरी जानकारी

एग्रीकल्चर के विषय 11 वीं

अलग अलग राज्यों के बोर्ड द्वारा एग्रीकल्चर के विषयों में थोड़ा बहुत बदलाव किया जा सकता है। इसलिए आप जिस भी राज्य से ताल्लुक रखते हैं उस राज्य में लागू एग्रीकल्चर के विषयों के बारे में अपने स्कूल से जानकारी जरूर प्राप्त करें। यहां पर 11वीं एग्रीकल्चर के विषय बताए गए हैं जोकि ज्यादातर राज्य के एग्रीकल्चर स्ट्रीम 11th class में पढाएं जाते हैं।

11th Agriculture Subjects Name Hindi

  • Agronomy (सस्यविज्ञान)
  • Agriculture Botany (कृषि वनस्पति विज्ञान)
  • Agriculture Physics & Climatology (कृषि भौतिक व जलवायु विज्ञान)
  • Agriculture Engineering (कृषि अभियंत्रण)
  • Agriculture Maths & Elementary Statistics (कृषि गणित एवम प्रारंभिक सांख्यिकी)
  • Sports and Physical Education

सस्य विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान, कृषि भौतिक व जलवायु विज्ञान, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग विषय के मूल्यांकन 100 अंक का होता है। जिसमे 50 अंक की लिखित परीक्षा और 50 अंक की प्रयोगात्मक परीक्षा शामिल है। जबकि एग्रीकल्चर मैथ्स ऐंड एलीमेंट्री स्टेटिस्टिक्स विषय में सिर्फ 50 अंक की परीक्षा होती है। स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन में 50 अंक की परीक्षा होती है जिसमे ग्रेड दिया जाता है।

एग्रीकल्चर के विषय 12 वीं

11वीं एग्रीकल्चर के विषय से संबंधित ही 12 वीं एग्रीकल्चर के सब्जेक्ट्स होते हैं। जिस प्रकार 11वीं में थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल विषय भी होते हैं। उसी प्रकार 12th agriculture मे भी प्रैक्टिकल होते हैं। यहां पर बताए गए 12वीं एग्रीकल्चर के विषय अधिकतर राज्यों द्वारा फॉलो किए जाते हैं। यानि ये विषय 12वीं एग्रीकल्चर में पढ़ाए जाते हैं।

Agriculture Subjects in Class 12th in Hindi

  • Agronomy (सस्यविज्ञान भाग 2)
  • Agriculture Economics (कृषि अर्थशास्त्र)
  • Agriculture Zoology (कृषि जंतु विज्ञान)
  • Animal Husbandry (पशुपालन एवं चिकित्सा विज्ञान)
  • Agriculture Chemistry (कृषि रसायनिक विज्ञान)
  • General Hindi (सामान्य हिंदी)
  • Sports and Physical Education

एग्रोनोमी, कृषि जंतु विज्ञान, पशुपालन एवं चिकित्सा विज्ञान, कृषि रसायन विज्ञान आदि विषय की परीक्षा 100 अंको की होती है। जिसमे 50 अंक की लिखित परीक्षा और 50 अंक के प्रैक्टिकल होते हैं। कृषि अर्थशास्त्र में 50 अंक की सिर्फ लिखित परीक्षा होती है। सामान्य हिंदी 100 अंको की सिर्फ लिखित परीक्षा।

बीएससी एग्रीकल्चर सिलेबस (subjects)

बीएससी एग्रीकल्चर 3 साल का अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। जिसमे मुख्य रूप से कृषि के सभी वैज्ञानिक तरीकों और तकनीकों से संबंध रखता है। बीएससी एग्रीकल्चर पूरा करने के बाद कृषि से जुड़े क्षेत्रों में बहुत ज्यादा करियर की संभावनाएं होती हैं।

आप एग्रीकल्चर ऑफिसर, असिस्टेंट प्लांट मैनेजर, एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर, एग्रीकल्चर टेक्नीशियन आदि जैसी जॉब प्रोफाइल के रूप में बेहतरीन करियर बना सकते हैं। बीएससी एग्रीकल्चर करने के बाद एक फ्रेशर की वार्षिक सैलरी 4 से 6 लाख रुपए होती है। जबकि एक्सपीरियंस के साथ सैलरी बढ़ती जाती है।

आइए जानते हैं बीएससी एग्रीकल्चर में कौन कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं? बीएससी एग्रीकल्चर का सिलेबस क्या है?

सेमेस्टर 1

  • प्रिंसिपल ऑफ एग्रोनॉमी
  • फंडामेंटल्स of soil साइंस
  • एलिमेंट्स ऑफ जेनेटिक्स
  • फंडामेंटल ऑफ हॉर्टिकल्चर
  • एग्रीकल्चरल Meteorology
  • रूरल सोशियोलॉजी एंड एजुकेशनल साइकोलॉजी
  • स्टेटिस्टिक्स एंड एप्लाइड मैथमेटिक्स
  • स्ट्रक्चरल एंड स्पोकन इंग्लिश
  • फिजिकल एजुकेशन

सेमेस्टर 2

  • नेचुरल रिसोर्सेस एंड farm मैनेजमेंट
  • एलीमेंट्री प्लांट बायोकेमिस्ट्री
  • Irrigation एंड water मैनेजमेंट
  • Extension एजुकेशन एंड rural डेवलपमेंट
  • एलीमेंट्री क्रॉप फिजियोलॉजी
  • एलीमेंट्री माइक्रोबायोलॉजी
  • Introductory Entomology
  • कंप्यूटर एंड एप्लीकेशन इन एग्रीकल्चर

सेमेस्टर 3

  • फील्ड crops I
  • Principle ऑफ प्लांट ब्रीडिंग
  • Vegetables क्रॉप प्रोडक्शन
  • प्रिंसिपल एंड मेथड्स ऑफ soil एंड water कंजर्वेशन
  • Farm पावर एंड मशीनरी
  • एग्रीकल्चरल मार्केटिंग एंड कोऑपरेशन
  • इंट्रोडक्टरी प्लांट पैथोलॉजी

सेमेस्टर 4

  • फील्ड crops II
  • ब्रीडिंग ऑफ फील्ड crops
  • फ्रूट्स एंड प्लांटेशन क्रॉप प्रोडक्शन
  • प्रिंसिपल एंड मेथड्स ऑफ insect pest मैनेजमेंट
  • Livestock प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट
  • हेल्थ एंड disease मैनेजमेंट of livestock
  • Silviculture एंड एग्रो सोशल फॉरेस्ट्री

सेमेस्टर 5

  • Weeds and weed management
  • इंट्रोडक्टरी प्लांट बायोटेक्नोलॉजी
  • Production technology of spices, medicinal and aromatic plants
  • डेयरी केमिस्ट्री एंड एनिमल न्यूट्रीशन
  • Soil fertility and nutrient management
  • इकोनॉमिक एंटोमोलॉजी
  • क्रॉप डिजीज एंड मैनेजमेंट

सेमेस्टर 6

  • फार्मिंग सिस्टम एंड सस्टेनेबल एग्रीकल्चर
  • प्रिंसिपल of seed टेक्नोलॉजी
  • आर्नेमेंटल हॉर्टिकल्चर एंड landscape गार्डेनिंग
  • एग्रीकल्चरल फाइनेंस एंड बिजनेस मैनेजमेंट
  • Milk प्रोसेसिंग
  • पोस्ट हार्वेस्ट कृषि इंजीनियरिंग
  • Primary nematology and Mushroom farming

सेमेस्टर 7

  • Rainfed agriculture and watershed management
  • एनवायरमेंटल साइंस एंड एग्रो इकोलॉजी
  • मैनेजमेंट of waste land एंड प्रोब्लेमेटिक soil
  • Post harvest management and preservation of fruits and vegetables
  • Communication and extension system
  • डेयरी प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी

बीटेक एग्रीकल्चर सिलेबस (subjects)

एग्रीकल्चर में टेक्निकल नॉलेज प्राप्त करने और स्किल डेवलप करके इस फील्ड में टेक्निकल जॉब के लिए आप बीटेक एग्रीकल्चर कोर्स कर सकते हैं। यह 4 वर्ष का कोर्स होता है। अलग अलग कॉलेज/ यूनिवर्सिटी में बीटेक एग्रीकल्चर का सिलेबस अलग हो सकता है। लेकिन सामान्यतौर पर सभी कॉलेज में एक जैसे ही विषय होते हैं। यहां पर बीटेक एग्रीकल्चर के कुछ विषय बताए गए हैं।

  • इंजीनियरिंग फिजिक्स
  • इंजीनियरिंग केमिस्ट्री
  • इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
  • क्रॉप प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी
  • ट्रैक्टर सिस्टम एंड कंट्रोल
  • Irrigation and drainage system
  • Farm Machinery and Equipment
  • Watershed Hydrology
  • एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग
  • डेयरी एंड फूड इंजीनियरिंग
  • हॉर्टिकल्चर एंड फील्ड क्रॉप
  • साइंस of soil
  • एनवायरमेंटल स्टडीज
  • बायो एग्रीकल्चरल
  • बायोटेक्नोलॉजी
  • बेसिक ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग

3 thoughts on “एग्रीकल्चर के विषय – 11 वीं, 12वीं, बीटेक और बीएससी एग्रीकल्चर”

  1. Sir mujhe samajh nhi aa raha haii ki maii kon subject padhu Maine 12 me agriculture liya hai to Mujhe kon se subject padhna hoga or sir subject ka name bata digye or jise chemistry formal 12 me padhte hai yohi padhna hai yaa ye bhi alag subject hota hai sir please help me i am totaly confused sir🙏

    Reply

Leave a Comment